मेडिकल स्टोर संचालक पर उसीके नौकर ने चलाई गोली | JABALPUR NEWS

जबलपुर। यादव कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र मेंं डॉ. रोमा चटर्जी (Dr. Roma Chatterjee) की गली के पास विगत 8 दिसम्बर की रात्रि 11 बजे के करीब दवा व्यवसायी पर फायरिंग (Firing on the drug dealer) करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है। हमले में 4 आरोपी शामिल थे, इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।  

जाँच में पता चला कि व्यापारी की दवा दुकान में नौकरी करने वाले एक युवक को नौकरी से निकाले जाने के कारण उसने वारदात को अंजाम दिया था। सूत्रों के अनुसार यादव कॉलोनी निवासी नीरज साहू की दवा दुकान है। वह घटना दिनांक को दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में उस पर 4 अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था। इस मामले की जाँच के दौरान घायल नीरज साहू से पूछताछ की जाने पर उसने बताया कि उसकी दुकान में अक्कू उर्फ निखिल पसाना नाम का लड़का काम करता था, जिसने दुकान से 50 हजार की हेराफेरी की थी, जिसके लिए उसे दुकान से निकाल दिया था। 

वह दुकान में दोबारा काम करने के लिए दबाव बना रहा था और मोबाइल व व्हाट्सएप पर धमकी दे रहा था। हमला करने वालों में अक्कू भी शामिल था। उसने अपनी साथी की मदद से हमला किया था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!