जबलपुर। न्यू ईयर आने में तीन दिन बाकी है। न्यू ईयर की एक ऐसा मौका होता है, जो हर किसी के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता। इस फेस्टिवल को उत्साह और उमंग से सजाने के लिए शहर भी तैयार हो चुका है। नए साल के सेलिब्रेशन के लिए शहर में पूरी तैयारियां हो चुकी हैं।
शहर के होटल, रेस्टोरेंट और पब्स जहां फुल बुक हो चुके हैं, वहीं अब शहर के आसपास के लॉन्स और फार्म हाउस में भी न्यू सेलिब्रेशन की प्रिपरेशन पूरी हो चुकी है। इसी बात को ध्यान रखते हुए शहर के युवा भी प्लानिंग में जुट चुके हैं। उन्होंने ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर ढेर सारी तैयारी कर ली है। शहर में इस बाद दुबई और सिंगापुर से डीजे स्पेशली आएंगे। इतना ही नहीं न्यू ईयर बैश के लिए वे खास तरह के म्यूजिक का कलेक्शन लाएंगे। इसके साथ-साथ शहर के डीजे भी म्यूजिक कलेक्शन की पूरी तैयारी कर चुके हैं।
इस बार भी पुराने गानों के रीमिक्स सॉन्ग तैयार किए जाने के साथ-साथ सभी पंजाबी सिंगर के गाने रहेंगे। गल्र्स बॉयज, कपल्स डीजे की धुन पर भी नजर आएंगे। इस बार शहर की कई होटल्स ने अन्य शहरों के डीजे को इन्वाइट किया है।