इंदौर। एमजीएम मेडिकल काॅलेज (MGM Medical College) यानि कि महात्मा गाँधी मेडिकल काॅलेज (Mahatma Gandhi Medical College) के रेडियोडायग्नोसिस में आठ और शिशु रोग विभाग (Pediatrics Department) में सात पीजी सीटों को मंजूरी मिली है।
डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया कि रेडियोडायग्नोसिस विभाग (Radiodiagnosis Department) में 9 सीट बढ़ने से 17 और शिशु रोग विभाग में 7 सीट बढ़ने से पीजी सीटों की संख्या 20 हो गई है। इसके पूर्व अलग-अलग विभागों में 37 पीजी सीटों में इजाफा हुआ है। इस साल 52 पीजी सीटें बढ़ी है। यह प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज हैं जहां एक ही वर्ष में भारत सरकार के बोर्ड ऑफ गर्वनर ने 52 सीटों को मंजूरी दी है।
इसके अलावा कुछ अन्य विभागों में भी सीट बढ़ने की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। यहां पर एमसीआई का निरीक्षण (MCI inspection) हो चुका है।