MORENA में भाजपा नेता के खिलाफ रासुका की कार्रवाई, नेताजी फरार, तीन भाई गिरफ्तार | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। माफिया मुक्त मध्यप्रदेश की मुहिम के दौरान ग्वालियर संभाग के मुरैना जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता साधु राठौर और उनके भाई राजकुमार राठौर सहित कुल चार भाइयों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर प्रियंका दास ने की। भाजपा नेता पर आरोप है कि उनके चिलर सेंटर में सिंथेटिक दूध बनाया जाता था। भाजपा नेता साधु राठौर 15 दिन पहले से फरार है। पुलिस ने उसके तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

24 जुलाई 2019 को अंबाह में भाजपा नेता साधु राठौर व उसके भाई राजकुमार राठौर के मुरैना रोड स्थित मां कैलादेवी डेयरी पर फूड सेफ्टी टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान डेयरी पर 36 हजार लीटर दूध मिला, जिसके सिंथेटिक होने की आशंका थी। दूध के दो सैंपल भरकर टीम लौट रही थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अफसरों ने चिलर सेंटर के पीछे स्थित 2 घरों की जांच की। इन घरों के अंदर बने 2 गोदामों में छिपाकर रखा गया 50 लाख रुपए कीमत का 1400 टिन रिफाइंड ऑयल, 550 कट्‌टे कास्टिक सोडा, 17 कैन हाईड्रोजन, आरएम केमिकल, 550 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर, 13 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए थे।

मिलावटखोरों पर नकेल के लिए एंटी माफिया सेल

कलेक्टर ने जिले में एंटी माफिया सेल गठित कर नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर जमीनों पर कब्जे, सरकारी जमीन के दुरुपयोग समेत खनन माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!