भाप्रसे अधिकारियों की नवीन पदस्थापना | MP IAS New posting order 05 Dec 2019

भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नई पद-स्थापना की है। श्री संजीव कुमार झा आयुक्त-सह-संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी को सचिव अध्यात्म विभाग पदस्थ किया गया है। 

इनके अलावा डॉ. एम.के. अग्रवाल आयुक्त-सह-पंजीयक सहकारी संस्थाएँ तथा प्रबन्ध संचालक राज्य सहकारी तिलहन उत्पादक संघ (अतिरिक्त प्रभार) को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ सचिव आयुष विभाग तथा आयुक्त-सह-संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डॉ. एम.के. अग्रवाल द्वारा सचिव आयुष विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री शिवशेखर शुक्ला प्रमुख सचिव चिकित्सा विभाग तथा प्रमुख सचिव आयुष विभाग (अतिरिक्त प्रभार) प्रमुख सचिव आयुष विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

मध्यप्रदेश में खाद वितरण अनुपात बदला

प्रदेश में खाद की कालाबाजारी और अवैध भण्डारण को रोकने के लिये मंत्रिमण्डल उप-समिति ने खाद का वितरण अनुपात सहकारी क्षेत्र में 80 प्रतिशत तथा निजी क्षेत्र में 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आज इस आशय का आदेश जारी किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!