पॉलिटेक्निक अतिथि व्यख्याताओं की पदयात्रा खराब मौसम में भी जारी | MP NEWS

भोपाल। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संगठन सचिव दिनेश कुमार सेन ने बताया कि पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने यात्रा के दूसरे दिन भी विगत दिवस साँची बौद्ध स्तूप से शुरू की पद यात्रा जारी है। विदित हो कि नियमतिकरण के लिये सामूहिक संकल्प के साथ नियमितीकरण भविष्य सुरक्षा अधिकार यात्रा के साथ तिरंगा लेकर घंटानाद ध्वनि के साथ यात्रा की शुरुआत की गई है। 

चुनाव से पूर्व कांग्रेस के वचन पत्र में नियमितीकरण वादे के उलट गेट एग्जाम के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जबकि पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताय विगत 5 वर्षों से नियमितीकरण को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है। आज यात्रा के दौरान खराब मौसम ,बारिश के बाबजूद पद यात्रा बिना रुके देर रात जारी है।

पदयात्रा के माध्यम से मध्यप्रदेश की असंवेदनशील सरकार को घंटा बजाते हुए अपने दिए हुए नियमितीकरण के वचन निभाने की मांग करते हुए पैदल मार्च कर रहे है जो कि कल दिनाँक 13 दिसम्बर को भोपाल शहर में प्रवेश करेंगी।

यात्रा के दूसरे दिन में ग्वालियर, भोपाल, रायसेन, बैढन, शिवपुरी, भिंड, सीहोर,आगर- मालवा, हरदा, से पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता शामिल हुए जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष अखलेश सेन, उपाध्यक्ष निशान्त चौरसिया,आंदोलन समिति के संयोजक विजय कुमार याग्निक,रवि खटीक, सहसचिव प्रकाश चंद्र दुबे,समस्त जिला एवं संभाग संयोजक देवीदीन अहिरवार, ऋषभ पटसारिया, देवेंद्र त्रिपाठी, अमित तिवारी, समीर मुलताई, महेंद्र अहिरवार, धर्मेंद्र गुर्जर,मनीष पटेल सहित अन्य अतिथि व्याख्याता शामिल मुख्य रुप से शामिल हुए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!