जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन की कंपनी एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने आने वाले सन 2020 के कर्मचारियों को अवकाश की तारीख घोषित कर दी है।
कंपनी द्वारा वर्ष 2020 के लिए समस्त रविवार व द्वितीय शनिवार के अलावा कुल 18 सामान्य अवकाशों की स्वीकृति प्रदान की गई है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा स्वीकृत 62 ऐच्छिक अवकाशों में से कार्मिक इच्छाुसार कुल तीन ऐच्छिक अवकाश का उपयोग कर सकेंगे।
कंपनी क्षेत्रांतर्गत आने वाले जिलों के कलेक्टर, शासन द्वारा वर्ष 2020 में घोषित किए जाने वाले स्थानीय अवकाश संबंधित जिले के कंपनी कार्यालयों पर लागू रहेंगे। कंपनी द्वारा घोषित अवकाश की तिथि में मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए जाने वाले परिवर्तन स्वतः ही कंपनी कार्यालयों पर भी लागू होंगे।