भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2019 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो चुकी है। 12 दिसंबर आवेदन की लास्ट डेट। राज्यसेवा के 540 और राज्य वन सेवा के 6 पदों को मिलाकर कुल 546 पदों के लिए 3.66 लाख आवेदन आए हैं। यानी एक उम्मीदवार को करीब 670 उम्मीदवारों को पीछे छोड़ना होगा।
लोक सेवा आयोग की तरफ से बताया गया है कि प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 को होगी। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक और द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य अभिरूचि परीक्षण का दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक होगा। परीक्षा भोपाल सहित दो सत्रों में सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को परीक्षा के 10 दिन पूर्व परीक्षा शहर की जानकारी एसएमएस व ईमेल से दी जाएगी। प्रवेश पत्र 8 जनवरी से 11 जनवरी तक पोर्टल www.mppsc.nic.in से डाउनलाेड किए जा सकेंगे। कुल मिलाकर उम्मीदवारों के पास रिवीजन करने के लिए सिर्फ 10 दिन कर रह गए हैं।