NATIONAL: खबर आ रही है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं इसमें पंजाब जम्मू-कश्मीर कुछ ऐसा शामिल है, भूकम्प का केंद्र अफगानिस्तान का हिन्दुकुश क्षेत्र था, लगभग रिएक्टर पैमाने पर इसकी गति 5.9 रही अभी तक यह भी नहीं पता चला है कि क्या किसी प्रकार का जान माल का नुकसान हुआ है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद एहतियात के तौर पर दफ्तर आदि खाली कराए जा रहे हैं ताकि किसी प्रकार का नुकसान ना हो।
लोगों ने सावधानी बरतते हुए अपने दफ्तरों और बिल्डिंगों से निकलकर बाहर आना शुरू कर दिया है ताकि यदि और झटके आए तो किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने की कोशिश की जा सके बताया जा रहा है कि झटका इतना तेज था कि जो लोग बिल्डिंग में थे उन्हें लगा जैसे पूरी बिल्डिंग कागज की तरह लहरा गई, लगभग 8 से 10 second इन झटकों को महसूस किया गया