NTA NEET 2020 APPLICATION के लिए यहां क्लिक करें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एनईईटी यूजी 2020 परीक्षा (National Eligibility Cum Entrance Test - NEET, 2020) के लिए दिनांक 02 दिसम्बर 2019 से आवेदन शुरू होकर 1 जनवरी तक चलेंगे। उम्मीदवार NEET की आधिकारिक बेवसाइट ntaneet.nic.in व nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी डायरेक्ट लिंक सबसे नीचे दी गई है। 

नीट (यूजी) परीक्षा-2020 अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। (यूजी)-2020 में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी www.ntaneet.nic.in पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और 02.12.2019 (सोमवार) से 31.12 2019 (मंगलवार) के मध्य आवेदन कर सकते हैं। 

देश भर के मेडिकल कॉलेजों में चलाए जा रहे एमबीबीएस ( MBBS) और बीडीएस (BDS) कोर्सेस में इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला होगा। इसके अलावा फॉर्म को भरते समय कोई गलती हो गई है तो 15 जनवरी से 31 जनवरी तक सुधार कर सकते है्ं। एडमिट कार्ड 27 मार्च 2020 को जारी होंगे। इस बार नीट एंट्रेंस एग्जाम 3 मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कुल 154 शहरों में आयोजित की जाएगी। NEET Result 4 जून को जारी किया जाएगा। 

यहां यह ध्यान योग्य बात है कि शैक्षणिक वर्ष 2020 से,  AIIMS और JIPMER (जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) सहित सभी मेडिकल कॉलेजों / संस्थानों में MBBS व BDS कोर्सेज में प्रवेश के लिए NEET अनिवार्य हो गया है। पहले AIIMS और JIPMER के MBBS और BDS कोर्सेज में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती थी, लेकिन 2020 से यहां भी NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) के जरिए ही दाखिला होगा।  नीट (यूजी) परीक्षा-2020 में एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें भौतकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पूरी डिटेल्स पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। 

नीट यूजी 2020 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर देशभर के मेडिकल कालेजों में चलाए जा रहे एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में एडमिशन मिलेगा। चूंकि एम्स और JIPMER परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाएगा, इसलिए आगामी NEET परीक्षाओं के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ना तय है।

इन सवालों के जवाब नोटिफिकेशन में मिलेंगे

Q. Is NEET 2020 exam online or offline?
Q. Will NEET 2020 be conducted twice a year?
Q. How many times can I appear for NEET?
Q. What is the minimum score required in NEET 2020 to get a seat in a government medical college?
Q. What will be the timings for NEET 2020 exam?
Q. What are the regional language options available for NEET 2020?
Q. How to apply for NEET 2020 if I don't have access to the internet?
Q. Who will conduct NEET 2020?
Q. Is there any change in the exam pattern of NEET 2020?
Q. What is the maximum number of attempts permitted for NEET?

NTA NEET 2020: Registration NOTIFICATION ENGLISH के लिए यहां क्लिक करें
NTA NEET 2020: Registration NOTIFICATION HINDI के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });