अब जियो कंपनी 6 दिसंबर से अपने प्लान्स में 40% की दर वृद्धि करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इस ऐलान को करते हुए दावा किया था कि वो अपने प्लान्स की कीमत को 40 प्रतिशत बढ़ा जरूर रही है लेकिन उनके प्लान्स से यूज़र्स को 300 प्रतिशत का फायदा होगा। आइए आपको नए प्लान्स के बारे में बताते हैं। उसके बाद आप खुद हिसाब लगाना कि आपको कितना फायदा जियो के नए प्लान्स को लेने के बाद होगा।
199 रुपए का प्लान: 1 महीने के लिए
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 एफयूपी मिनट, रोज 1.5 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
249 रुपए का प्लान: 1 महीने के लिए
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 एफयूपी मिनट, रोज 2 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
349 रुपए का प्लान: 1 महीने के लिए
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 एफयूपी मिनट, रोज 3 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
399 रुपए का प्लान: 2 महीने के लिए
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 2000 एफयूपी मिनट, रोज 1.5 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 56 दिन की है।
444 रुपए का प्लान: 2 महीने के लिए
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 2000 एफयूपी मिनट, रोज 2 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 56 दिन की है।
555 रुपए का प्लान: 3 महीने के लिए
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 3000 एफयूपी मिनट, रोज 1.5 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 84 दिन की है।
599 रुपए का प्लान: 3 महीने के लिए
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 3000 एफयूपी मिनट, रोज 2 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 84 दिन की है।
2,199 रुपए का प्लान: 1 साल के लिए
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 12,000 एफयूपी मिनट, रोज 1.5 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 365 दिन की है।
सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की लिस्ट:-
129 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1,000 एफयूपी मिनट, इसमें रोज नहीं बल्कि कुल 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा, इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
329 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 3,000 एफयूपी मिनट, इसमें रोज नहीं बल्कि कुल 6 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा, इस प्लान की वैधता 84 दिन की है।
1299 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 12,000 एफयूपी मिनट, इसमें रोज नहीं बल्कि कुल 24 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा, इस प्लान की वैधता 365 दिन की है।