भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव (jagdish Yadav, president, rajya Shikshak Sangh, madhya Pradesh) की तरफ से जानकारी आ रही है कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति (voluntary retirement scheme) देकर बाहर निकाले गए सभी 16 अध्यापकों के मामले में पुनर्विचार (review) होगा। जगदीश यादव ने यह भी बताया कि पिछले दिनों आदेश की प्रतियां जलाने वाले शिक्षकों के खिलाफ जो कार्रवाई शुरू हुई थी उसे वापस ले लिया गया है।
राज्य अध्यापक संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि आज मंत्रालय में राज्य शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव से मिला। इस वार्ता के दौरान प्रतियां जलाने वाले शिक्षकों के खिलाफ प्रस्तावित कार्रवाई को वापस लेने का आग्रह प्रमुख सचिव ने मान लिया है। अनिवार्य सेवानिवृत्ति योजना के तहत बाहर निकाले गए सभी 16 शिक्षकों को दिनांक 9 दिसंबर को भोपाल बुलाया गया है। प्रमुख सचिव ने उनसे उनका अभ्यावेदन मांगा है।
बता देगी दक्षता परीक्षा में लगातार दो बार फेल होने के बाद इन शिक्षकों के प्राप्तांक 33% से कम थे शिक्षा मंत्री के आदेश पर उन सभी 16 शिक्षकों अनिवार्य सेवानिवृत्ति योजना के तहत वीआरएस दे दिया गया था। राज्य शिक्षक संघ सरकार की इस कार्रवाई का विरोध कर रहा था।