भोपाल। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा भोपाल सहित प्रदेश के कईं जिलों के बिना लायसेंस के औषधि विक्रय करने वाले 12 संस्थानों के विरूद्ध अभियोजन दायर करने की अनुमति प्रदान की गई है। भोपाल में श्री मुकेश कुमार थरानी आत्मज श्री हरीदास थरानी प्रोपराइटर मेसर्स ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर्स 15 ई फर्स्ट फलोर जे.के.बिल्डिंग दवा बाजार हमीदिया रोड,भोपाल के विरूद्ध अभियोजन दायर करने की अनुमति प्रदान की गई है।
प्रदेश में अन्य जिलों में जिन संस्थानों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति दी गई है उनमें कटनी में डॉ. पकंज गुप्ता आत्मज श्री सुरेश कुमार गुप्ता, श्री सुरेश कुमार गुप्ता आत्मज श्री मोहनलाल गुप्ता तथा श्री दीपक कुमार गुप्ता आत्मज श्री सुरेश कुमार गुप्ता समस्त संचालक मोहनलाल गुप्ता मेमोरियल (एमजीएम) हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, कचहरी चौक कटनी,
ग्वालियर में मेसर्स मोदी नेत्र चिकित्सालय एवं प्रसूति गृह सुभाषगंज डबरा जिला ग्वालियर,
इंदौर में मेसर्स आप्टिमा हेल्प केयर, मेसर्स अमीना लाईफ साइंसेस प्रा. लि. इंदौर,
भिण्ड में श्री धर्मेन्द्र सिंह कनौजिया आत्मज श्री रामचंद कनौजिया, प्रोपराइटर मेसर्स कनौजिया मेडीकल स्टोर नया गांव भिण्ड,
गुना में श्रीमती प्रभावती शर्मा पत्नि स्व. श्री हरप्रसाद शर्मा, श्री शैलेश पाटनी आत्मज श्री सूरजमल पाटनी मालिक मेसर्स एस.आर.फ्लोर मिल, 31 इंडस्ट्रीयल एरिया एबी रोड के समीप गुना,
शिवपुरी में मेसर्स संजय जनरल स्टोर प्रोपराइटर श्री विपिन गोयल एबी रोड लुकवासा कोलारस जिला शिवपुरी,
अनूपपुर में मेसर्स विश्वास औषद्यालय बस स्टैंड के पास अनूपपुर एवं मालिक श्री गौतम कुमार विश्वास पुत्र श्री किरणचंद विश्वास वार्ड नं.6 सामतपुर जिला अनूपपुर,
श्योपुर में नरेश मीणा पुत्र श्री घनश्याम मीणा जिला श्योपुर तथा बालाघाट में श्रीराम कुमार नगपुरे आत्मज श्री रमेश कुमार नगपुरे वार्ड नं.20 खैरलाजी जिला बालाघाट शामिल हैं।