उज्जैन। नागदा नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय ( Municipality President Ashok Malviya) द्वारा शहर में बस स्टैंड पर चौराहे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की घोषणा के बाद बस स्टैंड पर पुलिस बल तैनात कर दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा पार्षद जब वहां जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद यहां धारा 144 लागू कर दी गई। ये सभी प्रतिमा को लेने के लिए फिल्टर प्लांट जा रहे थे। नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएमओ और अन्य अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर सीएसपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गिरफ्तारी के बाद नगर की जल सप्लाई रोकी गई और फिल्टर प्लांट की लाइट भी काट दी गई। प्रभारी सीएमओ ने कल ही फिल्टर प्लांट को सील कर दिया था।
एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के अनुसार विधिवत अनुमति प्राप्त करनी चाहिए। दो मुर्तियों को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पुराने बस स्टैंड वाली मूर्ति को विवादित माना जा रहा है।