रतलाम गणतंत्र दिवस समारोह में 2 छात्राएं बेहोश, सुबह से पानी तक नहीं दिया था | MP NEWS

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 2 छात्राएं बेहोश होकर गिर गई। दोनों स्काउट गाइड के लिए परेड में आई थी। घटना के बाद पता चला कि सभी बच्चों को सुबह से बुलाकर खड़ा कर दिया गया था। उन्हें पीने के लिए एक ग्लास पानी तक नहीं दिया गया था।

रतलाम जिला मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शुरू हो चुका था। कलेक्टर रुचिका चौहान मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर रही थी कि इसी दौरान परेड की कतार में खड़ी 2 स्काऊट की कैडेट्स एक के बाद एक बेहोश हो गई। बच्चियां विनोबा स्कूल की बताई जा रही है, जिनके नाम योगिता और अल्फीना हैं। दोनों को तत्काल परेड से बाहर लाकर पानी पिलाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद वे वापस स्वस्थ हो गयी। 

बताया जा रहा है कि बच्चियां सुबह से भूखी प्यासी करीब 1 घंटे से ज्यादा समय से परेड के लिए अलर्ट होकर खड़ी थी, ऐसे में अचानक तबियत बिगड़ने से अचेत हो गयी, हलाकि प्राथमिक उपचार के बाद ही वे स्वस्थ हो गयी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });