जनगणना 2021 के लिए कौन-कौन से सवाल पूछे जाएंगे | janaganana 2021 ke lie kaun-kaun se savaal poochhe jaenge

Bhopal Samachar
जनगणना 2021 के लिए तैयारी शुरू हो गई है। प्रथम चरण में 45 दिनों में एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) तैयार किया जाएगा। पहली बार मोबाइल एप के जरिए जनगणना की जाएगी। जिसके लिए कर्मचारियों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। एनपीआर के लिए मकानों की गणना कर सूची तैयार करेंगे। इस दौरान मकान व उसमें रहने वालों की जानकारी मोबाइल एप पर दिए निर्देश के अनुसार मांगेंगे। केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी ही प्रगणक व सुपरवाइजर के रूप में तैनात किए जाएंगे। 

जनगणना 2021 के लिए ये 31 सवाल पूछे जाएंगे

-भवन नंबर (नगर या स्थानीय प्राधिकरण अथवा जनगणना नंबर)
-जनगणना मकान नंबर
-जनगणना मकान के फर्श, दीवार तथा छत से प्रयुक्त प्रमुख सामग्री
-जनगणना मकान के उपयोग
-जनगणना मकान की हालत
-परिवार क्रमांक
-परिवार में सामान्यत: रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या
-परिवार के मुखिया के नाम
-परिवार के मुखिया का लिंग

-क्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य से संबंधित है
-मकान के स्वामित्व की स्थिति
-परिवार के पास रहने के लिए उपलब्ध कमरों की संख्या
-परिवार में रहने वाले विवाहित दंपत्तियों की संख्या
-पेयजल का मुख्य स्रोत
-पेयजल स्रोत की उपलब्धता
-प्रकाश का मुख्य स्रोत
-शौचालय की सुलभता
-शौचालय के प्रकार

-गंदे पानी की निकासी
-स्नानगृह की उपलब्धता
-रसोईघर और एलपीजी/पीएनजी कलेक्शन की उपलब्धता
-खाना पकाने के लिए प्रयुक्त मुख्य ईंधन
-रेडियो/ट्रांजिस्टर
-टेलीविजन
-इंटरनेट सुविधा
-लैपटॉप/कंप्यूटर
-टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्ट फोन
-साइकिल/स्कूटर/मोटर साइकिल/मोपेड
-कार/जीप/वैन
-परिवार का उपभोग किया जाने वाला मुख्य आनाज
-मोबाइल नंबर(केवल जनगणना संबंधी सूचना के लिए)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!