शहडोल: कांग्रेस पार्षद के अपहृत बेटे का शव मिला, 3 दोस्त गिरफ्तार | MP NEWS

शहडोल। कांग्रेस पार्षद शैलबाला सोनी के अपहृत बेटे अक्षत सोनी (15) का शव तालाब में पड़ा मिला है। अक्षत 30 दिसम्बर की शाम 4 बजे से गायब था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लिया और फिर हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दोस्तों ने ही अक्षत की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी नशे के आदी है और उन्होंने सोने की चेन और अंगूठी के लिए अपने दोस्त अक्षत सोनी का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने अक्षत के शव को सिंदूरी के जंगल में तालाब में फेंक दिया था। अक्षत के पिता अजय कुमार सोनी ने 30 दिसंबर की शाम से ही बेटे की तलाश शुरू कर दी थी, जब पता नहीं लगा तो उसने कोतवाली बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

कोतवाली निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी बताया कि हमने शक के आधार पर अक्षत के दो साथियों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, उन्होंने हमें तीसरे दोस्त का नाम भी बताया। हमने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने 2:30 बजे रात आरोपियों के बताए स्थल पर पहुची तो पार्षद पुत्र का शव मिला। जिसे पत्थर से कुचल कर मारा गया था।

सिविल सर्जन के गेट पर धरने पर बैठे पार्षद

शव मिलने के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन यहां शव का पोस्टमार्टम करने कोई डॉक्टर नहीं था। इस पर नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं कई पार्षद सिविल सर्जन के आफिस के गेट पर धरने पर बैठ गए। वह पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। अस्पताल के सिविल सर्जन ने डॉक्टरों को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });