4 रोजगार सहायक एवं 4 सचिव का 7 दिन का वेतन काटा, अतिथि शिक्षकों को 6 माह से वेतन नहीं दिया

केसली। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी केसली एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग  सहायक संचालक अधिकारी राजेश पटैरिया ने सचिव एवं सहायक सचिव की समीक्षा बैठक मे 4 रोजगार सहायक एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किय हैं।

प्रशांत रजक टड़ा, नरेश गौंड़ सागोनी,अनामिका जैन चौराडोंगरी, हरगोविंद बम्होरी, सचिव देवेंद्र सिंह राजपूत पठा खुर्द, रूप सिंह राजपूत पलोह, वीरेंद्र सिंह लोधी सागोनी, निरंजन खैरी कला को नोटिस सीएम हेल्पलाइन, पीएम आवास आवास, मजदूरी भुगतान, शौचालय का सत्यापन नहीं करना, मित्र पोर्टल पर काम नहीं करना, मनरेगा अंतर्गत लेबर नियोजन में रुचि ना लेना, जनसुनवाई ना करना  की अनियमितताओं के संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। रोजगार सहायक एवं सचिव का 7 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए।

अतिथि शिक्षकों को 6 माह से नहीं मिला मानदेय 

केसली। अतिथि शिक्षकों को 06 माह से मानदेय नहीं मिला है। अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष  तेजबल राजपूत ने बताया कि माह जुलाई 2019 से लगातार शासकीय शालाओ में अतिथि शिक्षक के पद पर निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन अतिथि शिक्षकों को माह जुलाई 2019 से माह दिसम्बर 2019 तक मानदेय भुगतान न होने के कारण पारिवारिक भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। म0प्र० शासन के द्वारा दिनाँक 02/01/2020 को बजट जारी किया गया लेकिन वरिष्ठ अधिकारी एवं संकुल केन्द्र के बाबू की लापरवाही के कारण  समय पर कोषालय में बिल प्रस्तुत, लॉक न किये जाने के कारण जारी बजट समाप्त हो गया जिस कारण से हम लोग मानदेय से वंचित हो गये बरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हम लोगो का मानदेय भुगतान के पूर्व तैयारी न करने के कारण उक्त स्थिति निर्मित हो गईं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });