ग्वालियर। गौरवशाली संस्था द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित कला रंगमंच में बाल प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संस्था द्वारा 4 फरवरी को बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए परिचर्चा आयोजित कराई जाएगी। इसको लेकर सोमवार को संस्था के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विजय शर्मा, दिनेश शर्मा, शिल्पा डोगरा, गोल्डी सिंह, प्रमोद सिंह, बरखा श्रीवास्तव, नीलम कुशवाह आदि उपस्थित थीं। प्रेरणा मोटिवेशन सर्विस की ओर से ग्वालियर मेले में पहली बार कैंसर के प्रति जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस प्रोग्राम में प्रतिभाशाली कलाकारों के चयन के लिए जीवायएमसी क्लब में संस्था की ओर से सोमवार को फ्री ऑडिशन का आयोजन किया गया। इसमें 60 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इसमें बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने पहले परिचय दिया। इसके बाद कैंसर के प्रति वह किस प्रकार जागरूक करेंगी, इसके संदर्भ में अपनी प्लानिंग बताई।
इस आधार पर 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर मेले में 23 जनवरी को किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों का चयन तुलसी कुमारी और सोनू ने किया।