नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने गोल्ड में निवेश करने वाले लोगों को ₹50 प्रति ग्राम यानी ₹500 प्रति 10 ग्राम डिस्काउंट देने का फैसला लिया है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने आज इसकी सार्वजनिक घोषणा कर दी। ₹4016 प्रति ग्राम कीमत वाला गोल्ड मात्र ₹3966 में दिया जाएगा।
दिनांक 30 सितंबर 2019 की भारत सरकार अधिसूचना संख्या फा. सं. 4(7) – बी (डब्ल्यू एवं एम) के अनुरूप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2019-20) (सीरिज VIII) 13-17 जनवरी, 2020 की अवधि के लिए खोल दिए जाएंगे। अभिदान अवधि (सब्सक्रिप्शन पीरियड) के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य (Issue price) निपटान तिथि 21 जनवरी, 2020 के साथ 4,016 रुपये (चार हजार सोलह रुपये मात्र) – प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिनांक 10 जनवरी, 2020 की उनकी प्रेस विज्ञप्ति में प्रकाशित भी किया गया है।
डिजिटल पेमेंट करने पर ₹50 प्रति ग्राम छूट मिलेगी
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से, उन निवेशकों को, जिन्होंने ऑन लाइन आवेदन किया है और भुगतान डिजीटल मोड में किया जाता है, निर्गम मूल्य से 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 3, 966 रुपये (तीन हजार नौ सौ छयासठ मात्र) प्रति ग्राम होगा।