भोपाल। नववर्ष 2020 में विवाह के मुहूर्त 2019 के मुकाबले आधे से भी कम होंगे। 2019 में जहां विवाह के लिए 111 दिन थे, वहीं इस बार संख्या घटकर सिर्फ 52 पर आकर टिक गई है। इसके अलावा 4 गुरु और 4 रवि पुष्य सहित खरीदी के 8 महामुहूर्त भी होंगे। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार विवाह मुहूर्त की संख्या में काफी कमी आई है। इससे पहले 2017 और 2018 में भी 2020 की तरह ही क्रमश: 54 और 59 मुहूर्त थे। पिछले तीन वर्षों की तुलना में इस वर्ष सबसे कम विवाह मुहूर्त होंगे। ज्योर्तिविद् विजय अड़ीचवाल के अनुसार 2020 खरीदी का मुहूर्त गुरु पुष्य चार और रवि पुष्य भी चार दिन रहेगा।
इन तारीखों पर होंगे विवाह
जनवरी : 15, 16, 17, 18, 19, 20, 26, 29, 30, 31 सहित दस दिन।
फरवरी : 1, 3, 4, 9, 10, 11, 14, 15, 25, 26, 27, 28 सहित कुल 12 दिन।
मार्च : 10 और 11 सहित दो दिन।
अप्रैल : 16, 17, 25, 26 सहित चार दिन।
मई : 1, 2, 4, 5, 6, 15, 17, 18, 19 व 23 सहित कुल दस दिन।
जून : 11, 15, 17, 27, 29, 30 सहित कुल छह दिन।
नवंबर : 27, 29, 30 सहित तीन दिन।
दिसंबर : 1, 7, 9, 10, 11 सहित कुल पांच दिन।
खरीदारी के महामुहूर्त
गुरु पुष्य : 2 अप्रैल 30 अप्रैल, 28 मई और 31 दिसंबर को आने वाले पुष्य नक्षत्र पर गुरु पुष्य का संयोग बनेगा।
रवि पुष्य : 12 जनवरी, 13 सितंबर, 11 अक्टूबर और 8 नवंबर को आने वाले पुष्य नक्षत्र पर रवि पुष्य का संयोग बनेगा।