मप्र के 7 प्रतिष्ठित पत्रकारों को उद्भव नेशनल जर्नलिज्म एक्सीलेंस अवार्ड | MP NEWS

भोपाल। उद्भव स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा 19 जनवरी को भोपाल में उद्भव नेशनल जर्नलिज्म एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया जाएगा। संस्था की ओर से पहली बार कराए जा रहे इस आयोजन में राष्ट्रीय, प्रदेश और क्षेत्रीय खबरों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जा रहा है।

यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडेय ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इसमें राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के अभिज्ञान प्रकाश, प्रदेश स्तर पर भोपाल के ब्रजेश राजपूत व पी नवीन, धनंजय प्रताप सिंह और क्षेत्रीय स्तर पर इंदौर के मुकेश कुमार मिश्रा और जबलपुर के दीपक राय एवं ग्वालियर के अनिल पटैरिया को सम्मानित किया जाएगा। 

राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले पत्रकारों को 1 लाख 11 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं प्रदेश स्तर पर 51-51 हजार रुपए और क्षेत्रीय स्तर पर 11-11 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });