भोपाल। हिमालय की तरफ से आ रही सर्द हवाओं ने पूरे मध्यप्रदेश में दहशत फैला दी है। पहली बार लोग सर्दी के मौसम से इतना डर रहे हैं। हालात यह है कि मध्य प्रदेश के 8 जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे रहा। प्रदेश के 30 से ज्यादा जिले शीत लहर (कोल्ड वेव) की चपेट में है। खेतों में बर्फ की चादर साफ नजर आ रही है। हवा में नमी हानिकारक स्थिति में मौजूद है।
भोपाल में मौसम की सबसे सर्द रात, तापमान 4.6 डिग्री
भोपाल में शुक्रवार को काेहरा, काेल्ड वेव (शीतलहर) और काेल्ड डे तीनों एक साथ रहे। यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले 28 दिसंबर काे रात में पारा 5.3 डिग्री पर पहुंचा था। राजधानी में दिन का तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया। बैतूल प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 1.7 डिग्री पर पहुंच गया।
मध्य प्रदेश के इन इलाकों में हुआ बर्फीली हवाओं का हमला
छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में खेतो ओस की बूंदे जमने की सूचना है। वहीं सीहोर और उमरिया में ओस की बूंदे जमने से खेतों में बर्फ की सफेद चादर सी देखी जा रही है। उज्जैन, जबलपुर, इंदाैर, बैतूल , खंडवा, राजगढ़, श्याेपुर कला में सीवियर काेल्ड डे और भाेपाल, धार, खरगाेन, रतलाम, शाजापुर, खजुराहाे, दमाेह, नरसिंहपुर, नाैगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, मलाजखंड में कोल्ड डे रहा।
मध्य प्रदेश में कहां कितना न्यूनतम तापमान रहा
शुक्रवार रात प्रदेश के निम्न जिलों में न्यूमतम तापमान बैतूल 1.7, पचमढ़ी 1.6, उमरिया 2.2, ग्वालियर 3.0, रायसेन 3.2, सीहोर 3.2, नौगांव 3.3, दतिया 3.4, रीवा 3.5, शिवपुरी 3.5, छिंदवाड़ा 3.6, शाजापुर 4.0, सीधी 4.0, टीकमगढ़ 4.0, दमोह 4.4, सतना 4.4 खजुराहो 4.5, भोपाल 4.6, राजगढ़ 4.6, खरगौन 4.6, जबलपुर 4.8, सागर 5.4, सिवनी 5.2, धार 5.2, गुना 5.0, रतलाम 5.6, श्योपुर 5.0, उज्जैन 5.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा
माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि शनिवार काे उज्जैन, भाेपाल, ग्वालियर, इंदाैर, हाेशंगाबाद सागर व शहडाेल संभागाें में कहीं-कहीं शीतलहर चलने का अनुमान है। कुछ जगह कोल्ड डे भी रह सकता है। 15 जनवरी काे मकर संक्रांति पर बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान दिन का तापमान 18 डिग्री के आसपास और रात का 11 डिग्री तक रहने की संभावना।