अब सभी कॉलेजों में BA, BSC के साथ Bed कोर्स भी चलाया जाएगा

नई दिल्ली। देशभर में संचालित तमाम B.Ed कॉलेज के संचालकों के लिए बुरी खबर है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत सभी सामान्य कॉलेजों में जिनमें आर्ट, कॉमर्स या साइंस के कोर्स पढ़ाए जाते हैं, उन्हीं कॉलेजों में B.Ed का कोर्स भी संचालित किया जाएगा।

भारत सरकार ने इस संदर्भ में सभी विश्वविद्यालयों को सूचना दे दी है। यूनिवर्सिटी स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई है। सरकारी कॉलेजों के अलावा प्राइवेट कॉलेजों में भी b.Ed पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है कि सामान्य पाठ्यक्रम का जरूरी हिस्सा भी इसमें समाहित हो जाए।

देश भर में नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लागू होने के बाद यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्तर पर काफी बदलाव होना है। एक बदलाव यह भी होना है कि एक ही कॉलेज में बीए, बीएससी और बीएड कराई जाएगी। अभी सामान्य पाठ्यक्रम जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए अलग कॉलेज होते हैं और बीएड के लिए अलग। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद दोनों पाठ्यक्रम एक ही कॉलेज में संचालित किए जाएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });