भोपाल। सेमरा स्थित कैलाश नगर में इलेक्ट्रिक व्यापारी ने मंगलवार देर रात मां की साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। कैलाश नगर निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र यादव इलेक्ट्रिक व्यापारी थे। वह यहां मां और तीन बड़े भाइयों के साथ रहते थे।
अशोका गार्डन थाने के एसआई पवन सेन के मुताबिक चार मंजिला मकान की पहली मंजिल पर वे मां के साथ रहते थे। मंगलवार सुबह 10 बजे वे दुकान पर गए। रात 11 बजे लौटे तो मां की नींद लग गई थी। रात ढाई बजे नींद खुली तो धर्मेंद्र कमरे में नजर नहीं आए। ग्राउंड फ्लोर स्थित हॉल में आकर देखा तो धर्मेंद्र ने मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। बुजुर्ग मां का शोर सुनकर परिवार के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे और धर्मेंद्र को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अशोका गार्डन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिवार भी कोई वजह नहीं बता पाया है। धर्मेंद्र के रिश्ते की बात चल रही थी।