खूंखार बाघ भोज यूनिवर्सिटी के कुलपति से मिलने पहुंचा, दहशत | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित भोज यूनिवर्सिटी में एक खूंखार बाघ एडमिशन लेने आ गया है। वह सीधे कुलपति जयंत सोनवलकर से मिलने पहुंच गया। उनके गार्डन में बाघ के पगमार्क दिखाई दिए हैं। कुलपति सहित पूरा यूनिवर्सिटी प्रशासन दहशत में है। वन विभाग ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों कर्मचारियों और स्टूडेंट्स को सतर्क रहने के लिए कहा है। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर कुलपति के निवास स्थित बगीचे में ये किसी जानवर के ये पगमार्क देखे गए हैं। विश्वविद्यालय की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम को जो पगमार्क देखने मिले हैं वे करीब आठ से दस दिन पुराने बताए जा रहे हैं। टीम ने पगमार्क बाघ के होने की पुष्टि की है। 

वन विभाग का कहना है कि ये पद चिन्ह किसी अर्धव्यस्क बाघ के हैं, जिसे उसकी मां ने अपने से दूर किया हो। बाघ भटकता हुआ यहां आ गया होगा। एहितायात के तौर पर विश्वविद्यालय कैंपस में रहने वाले सभी लोगों को एहितयात बरतने और अकेले नहीं जाने की समझाइश दी गई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!