भोपाल। खाद्य विभाग की मोबाइल लैब शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के कोहेफिजा, इमामबाड़ा, भोपाल टॉकीज और नादरा बस स्टैंड इलाकों में आएगी। आम नागरिक इस लैब के पास पहुंचकर मिलावट संबंधी जानकारियां मांग सकते हैं। प्रश्नों के जवाब पूछ सकते हैं एवं यदि उन्हें किसी दुकान पर मिलावट का संदेह है तो उसके उत्पादों की जांच करा सकते हैं।
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलित प्रयोगशाला चलाई जा रही है। यह प्रयोग शाला शुक्रवार 10 जनवरी को प्रात: 10:30 से दोपहर एक बजे तक कोहेफिजा कालोनी, दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक चौकी इमामवाड़ा और सांय 4 से 5:30 बजे तक भोपाल टाकीज चौराहा, नादरा बस स्टैंड पहुंचेगी।
संयुक्त आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में चलित प्रयोगशाला चलाई जा रही है। इस प्रयोगशाला के माध्यम से आम उपभोक्ताओं को मिलावट के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही आम उपभोक्ताओं द्वारा खाद्य पदार्थ की शुद्धता की तत्काल नि:शुल्क जांच करने की व्यवस्था भी चलित प्रयोगशाला में की गई है।