केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-2020) के पहले और दूसरे पेपर में से किसी एक पेपर में आवेदन करना महंगा हो गया है। बोर्ड ने इस बार जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदन शुल्क को 700 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया है। वहीं एससी, एसटी और विकलांग अभ्यर्थियों को अब किसी एक पेपर के लिए 350 रुपये की जगह 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
राहत की बात ये है कि दोनों पेपर देने वाले अभ्यर्थियों के शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। दोनों पेपर देने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को पूर्व की तरह 1200 रुपये और एससी, एसटी, विकलांग श्रेणी के आवेदकों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। सीबीएसई ने जुलाई में होने वाले सीटीईटी की तारीख की घोषण कर दी है।
14वां सीटीईटी पांच जुलाई को होगा। परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 24 जनवरी से शुरू हो चुका है। सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट (www.ctet.nic.in) पर 24 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि है। 27 फरवरी दोपहर 3:30 बजे तक शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। 20 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन होगा।