टीआई ने DGM बिजली कंपनी को कोतवाली में बंधक बनाया, 3 घंटे बाद छोड़ा: आरोप | MP NEWS

मुरैना। बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने शनिवार को हड़ताल कर दी। उनका आरोप है कि थाना कोतवाली के टीआई कुशल भदौरिया ने उनकी कंपनी के डीजीएम आरकेएस भदोरिया को कोतवाली में बुलाकर बंधक बना लिया। उन्हें 3 घंटे बाद छोड़ा गया। 

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक वीकेएस परिहार ने कहा है कि गत 23 जनवरी को मुरैना के विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक आरकेएस भदौरिया को मुरैना कोतवाली टीआई कुशल भदौरिया ने पुलिसकर्मियों के जरिए कोतवाली बुलवाया और पुलिसकर्मियों के बढ़े हुए बिजली बिल कम करने का दबाव बनाया। जब उन्होंने बिल सुधारने की बात कार्यालय में करने को कहा तो उन्हें साढ़े तीन घंटे थाने में बैठाए रखकर अपमानित किया गया।

परिहार ने कहा कि शुक्रवार को मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास को एक ज्ञापन देकर टीआई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तत्काल निलंबित करने की मांग की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए मुरैना के बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });