ग्वालियर के प्रसिद्ध मैरिज गार्डन में शादी में लगी भीषण आग | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह के दौरान भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को रात 10 बजे के करीब रंग महल गार्डन के स्टोर रूम में आग लग गई।  

बताया जा रहा है कि सिलेंडर में आग लगने के कारण यह आग फैली थी। वहीं, सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी पहुंच गईं. कई घंटों की मशक्कत के बाद देर रात करीब एक बजे आग पर काबू पाया जा सका। दरअसल, ग्वालियर के रंग महल गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान स्टोर रूम में अचानक से आग सुलग उठी. आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां को इसे काबू करने में कई घंटे लग गए. हालांकि, आग लगने की वजह क्या था, यह अभी स्पष्ट नहीं है। 

कहा जा रहा है कि कैटर्स के गोदाम में रखे सिलेंडर फटने से आग लगी थी। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इस दौरान लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });