भोपाल। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने होशंगाबाद के नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल को पद से हटा दिया है। उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया था। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने यह आदेश जारी किए। श्री अखिलेश खंडेलवाल के चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
शर्मा बंधुओं से चल रही थी तनातनी
भारतीय जनता पार्टी के नेता नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल की अपनी ही पार्टी के विधायक डॉ सीताशरण शर्मा एवं उनके परिवार से तनातनी चल रही थी। अखिलेश खंडेलवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें की गई थी। अखिलेश खंडेलवाल ने भी शर्मा बंधुओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था।
कल शर्मा बंधुओं के अतिक्रमण का मामला उठाया था, आज पद से हट गए
नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने एक दिन पहले ही कलेक्टर के सामने जन सुनवाई में उपस्थित होकर शर्मा बंधुओं द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए कथित अतिक्रमण का मामला उठाया था। उन्होंने कलेक्टर से अपील की थी माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाए।