इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और विधायक रमेश मेंदोला (Kailash Vijayvargiya, MP Shankar Lalwani and MLA Ramesh Mendola) सहित करीब 350 भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी तय हो गई है। सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों को फ्री हैंड दे दिया है। फिलहाल इंदौर में क्रिकेट मैच चल रहा है। इस दौरान प्रशासन कोई तनाव नहीं चाहता। माना जा रहा है कि क्रिकेट मैच खत्म होते ही भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी शुरू हो जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में प्रशासन ने भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। सबसे पहले सभी को नोटिस भेजा जाएगा। इस दौरान पुलिस अपनी जांच प्रक्रिया जारी रखेगी। फिलहाल आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान भाजपा नेताओं के तेवर देखते हुए धाराओं में बढ़ोतरी भी हो सकती है। इस सारी प्रक्रिया में क्रिकेट मैच और कुछ धार्मिक आयोजन संपन्न हो जाएंगे। इसके बाद भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
कैलाश विजयवर्गीय के तीखे तेवर बरकरार
इंदौर कमिश्नर को औकात, इंदौर शहर में आग लगाने सहित कई आपत्तिजनक बयान देने के बावजूद कैलाश विजयवर्गीय के तीखे तेवर बरकरार हैं। सोमवार को एक बार फिर कमलनाथ पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया। उन्होंने सवाल किया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ बताएं उनका भांजा रतुल पुरी देशभक्त है या माफिया। याद दिला देगी सीएम कमलनाथ का भांजा रतुल पुरी भारत के रक्षा सौदा कमीशन खोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं