अरबिंदो हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से गिरा युवक, मौत | INDORE NEWS

इंदौर। अरबिंदो हॉस्पिटल में बुधवार दोपहर एक युवक ने अस्पताल के कॉरिडोर से कूदकर जान दे दी। चौथी मंजिल से कूदा युवक नीचे तलघर में काम कर रही एक सफाईकर्मी महिला पर आ गिरा, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बाणगंगा टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि घटना अरबिंदो हॉस्पिटल के भीतरी हिस्से की है। यहां एक 30 वर्षीय युवक ने चौथी मंजिल की गैलरी से छलांग लगा दी। युवक तलघर में सफाई कर रही अस्पताल की 50 वर्षीय महिला कर्मचारी चतुरबाई निवासी हातौद पर गिरा। युवक का पैर चतुरबाई को लगा, जिसके उसके कंधे में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद अन्य कर्मचारी तत्काल महिला को उपचार के लिए ले गए। इधर, युवक का सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। उसकी शिनाख्त के लिए अस्पताल में उसके फोटो भी पुलिस ने सभी को दिखाए। उसके हाथ पर एक टैटू गुदा है। पुलिस ने युवक को अज्ञात मानकर मर्ग कायम किया है। मृतक यहां किसी से मिलने आया था या इलाज के लिए आया था, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });