हंस ट्रेवल्स की बस में प्राइवेट कर्मचारी की लाश मिली | INDORE NEWS

इंदौर। राजस्थान के जोधपुर से चलकर इंदौर आई हंस ट्रेवल्स की बस में एक यात्री की लाश बरामद की गई। यहां बस की सफाई के दौरान कर्मचारी ने लाश देखी, तो पुलिस को सूचना दी।  

तुकोगंज पुलिस के अनुसार, लाश की पहचान इंदौर के स्कीम नंबर 78 में रहने वाले 45 वर्षीय कमलेश गुर्जर के रूप में की गई है। परिजन को सूचना देकर लाश को पोस्टमाॅर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। युवक के छोटे भाई रमन गुर्जर के अनुसार मृतक इंदौर की एक कंपनी में काम करता था और कंपनी के काम से ही जोधपुर गया था। 

गुरुवार रात वह जोधपुर से इंदौर आने के लिए बस में सवार हुआ था। मामले में पुलिस बस ड्राइवर, कंडक्टर और ट्रेवल्स के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });