इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक गैरेज संचालक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल उसकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय चरन प्रीत उर्फ हैप्पी पिता हरमिन्दर सिंह (Charan Preet aka Happy Father Harminder Singh) निवासी स्कीम नंबर 114 है। परिजन ने पुलिस को बताया कि हैप्पी खुद का गैरेज चलाता था। साथ में कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था। उसने प्राइवेट फॉर्म भरा था। कल रात को घर में उसे फांसी लगा ली। काफी देर बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। जहां देखा कि हैप्पी फंदे पर लटका हुआ है। तत्काल उसे फंदे से उतारकर पास के अस्पताल ले गए,
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन का कहना है कि उन्हें भी आश्चर्य है हैप्पी ने ऐसा क्यों किया। फिलहाल उसकी मौत का कारण नहीं पता चल सका है।