पहली बार मप्र का एक भी IPS नहीं, राज्य पुलिस के 21 अधिकारी: राष्ट्रपति पदक | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारतीय पुलिस सेवा मप्र कॉडर के एक भी अफसर को राष्ट्रपति पदक नहीं मिल रहा है। मप्र राज्य पुलिस सेवा के 21 अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। इनमें 4 विशिष्ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। पु‍लिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2020 को अलंकरण समारोह में इन्हें पदक सौंपे जाएंगे।

मप्र पुलिस: राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक 2020 प्राप्त करने वाले अधिकारियों के नाम

डीएसपी यातायात भोपाल मनोज कुमार खत्री, निरीक्षक (एम) पीएचक्यू भोपाल दत्तात्रेय प्रभाकर जुगादे, निरीक्षक (एम) ईओडब्ल्यू भोपाल अशोक केटी एवं प्रधान आरक्षक विशेष शाखा पीएचक्यू भोपाल राम शंकर द्विवेदी को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।

मप्र पुलिस: राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक 2020 प्राप्त करने वाले अधिकारियों के नाम

सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा पीएचक्यू संजय कुमार अग्रवाल, एएसपी ग्वालियर सतेंद्र सिंह तोमर, एसपी पीटीएस सागर सिद्धार्थ चौधरी, एसपी लोकायुक्त उज्जैन राजेश कुमार मिश्रा, डीएसपी रेडियो भोपाल किशोर खड़कोतकर, निरीक्षक एससीआरबी पीएचक्यू जयेंद्र सिंह गौतम, निरीक्षक इंदौर रामनिवास यादव, निरीक्षक (एम) पीएचक्यू राजकुमार सिंह सेंगर, निरीक्षक(एम) गुना अनिल कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक (एम) पीएचक्यू प्रवीण कुमार कोठारी, प्रधान आरक्षक हॉक फोर्स भोपाल गोविंद दास अहिरवार, प्रधान आरक्षक इंदौर रणवीर सिंह, प्रधान आरक्षक भोपाल दुलीचंद मरावी, प्रधान आरक्षक भोपाल हरेंद्र सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक बालाघाट मुकेश कुमार चौधरी, आरक्षक रतलाम शेरू खान एवं आरक्षक दतिया गुरबख्श सिंह को दिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!