जबलपुर। पिछले 2 दिनों से शहर में बादलों ने डेरा डाल रखा है। मंगलवार शाम 4:00 बजे के बाद से ही हल्की बूंदाबांदी के बीच बारिश शुरू हो गई थी। वही सर्द हवाएं भी लगातार चल रही।
रात भर रुक-रुक कर होती रही बारिश। सुबह कुछ देर के लिए मौसम खुला। लेकिन 10:00 बजे से बादलों ने फिर बरसना शुरू कर दिया और अभी तेज बारिश के साथ सर्द हवा चल रही है। की मानें तो अगले 3 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है बल्कि और पारा लुढ़क सकता है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं से जबलपुर के आसपास नरसिंहपुर मंडला सिवनी छिंदवाड़ा गाडरवारा कटनी रीवा
समेत प्रदेश के अन्य शहरों में भी जोरदार बारिश और कहीं-कहीं ओला वृष्टि होने की संभावना जताई जा रही है। लोगों को सेहत के प्रति ध्यान देने के लिए अलर्ट भी किया जा रहा है।