जबलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर आज जबलपुर (Jabalpur) में सभा करेंगे। अब से कुछ ही देर में अमित शाह (Amit Shah) विमान से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे सभा स्थल गैरीसन ग्राउंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
करीब एक घंटे तक अमित शाह (Amit Shah) भाषण देंगे। जबलपुर में इस दौरान करीब पौने दो घंटे रुकने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। गैरीसन ग्राउंड में आयोजित सभा में मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत समेत प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने की कोशिश में पुलिस युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
करीब दो दर्जन युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। रांझी के अंकित मिश्रा और अन्य कांग्रेसी नेता अमित शाह को काले झंडे दिखाने के लिए इकट्ठा हुए थे। ये सभी सीएए और एनआरसी के विरोध में तख्तियां लिए हुए थे।