जबलपुर। विक्टोरिया अस्पताल (VICTORIA HOSPITAL) में भर्ती मरीजों की जान से खिलवाड़ का बड़ा मामला सामने आया है। अज्ञात तत्व ने मरीजों के लिए तैयार की गई सब्जी में फिनॉप्थलीन (बाथरूम में डालने वाली गोली) मिला दी थी।
ओमती थाने में शुक्रवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। विक्टोरिया के आहार सलाहकार ओम प्रकाश नामदेव उम्र 56 वर्ष ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को विक्टोरिया अस्पताल की रसोई में सायंकालीन जो सब्जी बनायी गयी उस सब्जी का रतनलाल नागेश हवलदार द्वारा सेवन किये जाने पर उन्हें उल्टियाँ होने लगीं। सब्जी को देखा तो उसमें फिनॉप्थलिन की गंध आ रही थी, तुरंत सब्जी का सैम्पल लेकर खाद्य निरीक्षक को अवगत कराया गया।
यदि यह सब्जी बाँट दी जाती तो गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों के लिए यह जानलेवा साबित हो सकती थी। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।