इंदौर। घर की छत पर मोबाइल पर बात करने-करते एक छात्र नीचे गिर गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार को छात्र की मौत हाे गई। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सोमिल कासलिवाल (22) था। मूलत बडऩगर का रहने वाला सोमिल इंदौर में अपनी मौसी के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार शाम वह एक मंजिला घर की छत पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहा था। छत की मुंडेर मात्र तीन फुट ऊंची थी। बात करते-करते अचानक छात्र का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। परिजन उसे लेकर तुरंत गोकुलदास अस्पताल पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा था।
सोमिल के गिरते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां अगले ही दिन उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार भी मौके पर पहुंचा। शुक्रवार को सोमिल की मौत हो गई। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।