आगर-मालवा मप्र गणतंत्र दिवस रैली में छात्र की मौत, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में गणतंत्र दिवस की रैली में 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है परंतु अचानक हुई इस मृत्यु से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग दुखी हो गए। 

अचानक चक्कर आए और गिर गया 

बताया जा रहा है कि छात्र गणतंत्र दिवस की रैली में शामिल हुआ था। रैली के दौरान अचानक नीचे गिर गया। जब तक प्राथमिक चिकित्सा और एंबुलेंस का इंतजाम किया जाता छात्र की मौत हो चुकी थी। फिर भी उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। छात्र की मृत्यु के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जनपद का मुख्य सांस्कृतिक समारोह

गौरतलब है कि सुरज ओसारा सुसनेर के संतोष कैथोलिक स्कूल में आठवीं का छात्र था। बच्चे की मौत के बाद सुसनेर में जनपद पंचायत द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में झंडावंदन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। मुख्य समारोह में 2 मिनट का मौन रख बालक को श्रद्धांजलि दी गई। जानकारी मिलने पर विधायक राणा विक्रम सिंह, एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी सुसनेर सहित अधिकारीगण अस्पताल पहुंचे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });