भोपाल। अब स्कूलों को तीसरी से आठवीं कक्षा तक का प्रतिभा पर्व मूल्यांकन का रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रतिभा पर्व मूल्यांकन के परिणाम में गड़बड़ी को देखते हुए इस बार से रिजल्ट को एम शिक्षा मित्र एप के जरिए जारी करने के लिए कहा है।
सभी सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को एप डाउनलोड करना होगा। हालांकि, परीक्षा को लगभग दो माह होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक 5 फीसदी स्कूलों ने ही रिजल्ट अपलोड किया है। सभी शिक्षकों का कहना है कि स्लो प्रोसेसिंग के कारण प्रतिभा पर्व मूल्यांकन का रिजल्ट अपलोड नहीं हो पा रहा है। प्रतिभा पर्व मूल्यांकन का रिजल्ट जारी होने में अभी और अधिक समय लग सकता है।
नहीं हो पाई अब तक समीक्षा
विभाग प्रतिभा पर्व मूल्यांकन रिजल्ट की दो माह बाद भी समीक्षा नहीं कर पाया। इसका मुख्य कारण यह है कि प्रदेश भर के स्कूलों का रिजल्ट अपलोड नहीं हो पाया है। प्रतिभा पर्व मूल्यांकन तीसरी से आठवीं तक के बच्चों का हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषयों में किया जाता है।
--------------
इस बार स्कूलों को एप के माध्यम से रिजल्ट अपलोड करना है, इसलिए अभी तक समीक्षा भी नहीं हो पाई है।
-केपीएस तोमर, उप संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र