भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों का अहंकार अब सर चढ़कर बोलने लगा है। रीवा में मंत्री कमलेश्वर पटेल ने एक महिला को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। यह महिला अपनी गुहार लेकर आई थी। महिला रो रही थी लेकिन मंत्री ने उसकी एक नहीं सुनी। इससे पहले मंत्री जीतू पटवारी और मंत्री पीसी शर्मा का वीडियो सामने आ चुका है।
ताजा वीडियो रीवा का बताया जा रहा है। यहां एक आलीशान होटल में पत्रकार वार्ता चल रही थी। मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल पत्रकारों को संबोधित करने वाले थे। पूरी मीडिया के बीच एक महिला अपनी गुहार लेकर मंत्री के पास आ पहुंची। मंत्री ने उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया।
कमलनाथ सरकार के मंत्रियों का तीसरा वीडियो
बता दें कि इसी सप्ताह में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों का यह तीसरा वीडियो सामने आया है। पहले वीडियो में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी देवास में भाजपा के सांसद को जिला योजना समिति की बैठक से बाहर निकालने की धमकी दे रहे थे। दूसरा वीडियो हरदा का था जहां प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस के ही एक नेता को पुलिस के हवाले कर दिया। और अब यह तीसरा वीडियो सामने आया है।