सागर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सत्यापन अभियान में कार्य प्रारंभ न किये जाने पर एक अधिकारी को कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देवरी के वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी मो. रियाज खान की ड्यूटी सत्यापन दल के प्रभारी के रूप में लगाई गई थी लेकिन उनके द्वारा एम राशन मित्र पर ना ही लॉगिन किया गया और न ही सत्यापन कार्य प्रारंभ किया गया। नियमानुसार दल प्रभारी को ही एप्प के माध्यम से सत्यापन का कार्य प्रारंभ करना अनिवार्य था।
वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के राशन कार्ड के सत्यापन का कार्य चल रहा है, जिसमें जिले में कुल 4 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों की पात्रता के सत्यापन का कार्य 2141 सत्यापन दलों द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती मैथिल द्वारा बुधवार को सत्यापन अभियान की समीक्षा की गई थी।