केसली। कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव को अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन जिसमें उल्लेख किया गया कि अल्प मानदेय पर शासकीय शालाओ में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं। माह जुलाई 2019 से माह दिसम्बर 2019 तक लगातार शासकीय शालाओ में कार्य करने के उपरांत भी विगत 06 माहों का मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है।
संकुल केन्द्र बाबू के द्वारा मानदेय भुगतान की पूर्व तैयारी न करने के कारण मप्र शासन द्वारा 02/01/2020 को बजट जारी किया गया। बरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समय पर कोषालय में बिल लांक न करने के कारण जारी बजट समाप्त हो गया। जिस कारण हम लोग मानदेय से वंचित हो गये।
मानदेय न मिलने से पारिवारिक भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। ज्ञापन देने वाले ब्लॉक अध्यक्ष तेजबल सिंह राजपूत,आदित्य तिवारी नीलेश विश्वकर्मा अशोक राय राजाबाबू लोधी पवन पटेल मयंक प्रजापति पन्नालाल साहू कृष्णकांत यादव अनिरुद्ध गोड धनश्याम रैकवार मनोज पटैल किशोर ठाकुर संग्राम लोधी सहित समस्त अतिथि शिक्षक शामिल रहे।