भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शाहजहानी पार्क में धरना प्रदर्शन कर ढोल बजाया एवं सरकार से रिक्त पदों में वृद्धि कर भर्ती करने की मांग की। पात्र अभ्यर्थी 23 जनवरी से शाहजहानी पार्क में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रंजीत गौर एवं मयंक जैन का कहना है कि शासन स्थाई शिक्षक भर्ती के नाम पर पात्र अभ्यर्थियों के साथ अन्याय कर रही है। रिक्त पदों के हिसाब से भर्ती नहीं की जा रही है। सरकार ने वादा किया था कि 90 दिनों के अंदर 1,20,000 स्थाई शिक्षकों की भर्ती की जाएगी परंतु सिर्फ 20,000 स्थाई शिक्षकों की भर्ती की जा रही है जबकि पात्र अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 2,50000 है।
स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण विभाग द्वारा रिक्त पदों की भर्ती के लिए जो जारी विज्ञप्ति की गई है उसमें कई विसंगतियां देखने को मिल रही हैं जिसमें संशोधन की मांग भी अभ्यर्थी लगातार कर रहे हैं | पात्र अभ्यर्थी सांची से पैदल मार्च कर भोपाल पहुंचे हैं।