नई दिल्ली। गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग कराते समय ही बेड रोल का विकल्प भी चुनना होगा।
दरअसल टिकट बुकिंग कराते समय यात्रियों के सामने बेड रोल (Bed roal) न लेने का विकल्प नहीं होगा। पहले यात्रियों के सामने जरूरत के मुताबिक ट्रेन में 25 रुपए देकर बेडरोल लेने का विकल्प रहता था। लेकिन अब इस विकल्प को रेलवे ने खत्म कर दिया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है इस तरह की व्यवस्था रेलवे निजामुद्दीन से चेन्नई जाने वाली गरीब रथ के साथ देशभर में चलने वाली सभी गरीब रथ में लागू करेगा। चेन्नई जाने वाली गरीब रथ का स्टापेज ग्वालियर में है।
यह आदेश रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंवायरनमेंट एंड हाउसकीपिंग मैनेजमेंट शैलेंद्र मोहन ने सभी जोन काे जारी कर दिया है, जिसे 15 मई से लागू कर दिया जाएगा।