भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क पद (SBI CLERK) पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंक जॉब की तैयारी किए उम्मीदवारों के लिए यह सबसे अच्छा मौका है। भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट पासआउट उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
SBI CLERK: किस राज्य में कितने पद
एसबीआई क्लर्क हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन) की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है। सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी में 865 भर्तियां हैं। मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है।
SBI CLERK: आयु सीमा एवं परीक्षा पैटर्न
एसबीआई क्लर्क पद हेतु वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। उम्मीदवारों का चयन के लिए प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। प्रीलिम्स पास करने वालों को ही मेन परीक्षा में एंट्री मिलेगी। फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे। मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बनेगी। कुल वैकेंसी का 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी।
इन पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च 2020 में आयोजित होने की संभावना है। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा।
SBI CLERK नोटिफिकेशन DOWNLOAD के लिए यहां क्लिक करें
SBI CLERK ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
CAUTION: FAKE SELECTION LETTERS /LISTS SENT BY FRAUDSTERS IN THE NAME OF SBI
It has been reported to us that some fraudsters have hosted web sites making them appear to be as those of State Bank of India (SBI). Fake lists of selection for posts in SBI have been published on these websites, and reportedly fake appointment letters are also being issued in the name of SBI.
It is clarified that SBI never publishes names of shortlisted/selected candidates on the website. Only roll numbers/registration numbers are published and shortlisted/selected candidates are informed individually through SMS/Email/Post. All details regarding recruitment e.g. notice, interview schedule, final result etc., are published only on https://www.sbi.co.in/careers and https://bank.sbi/careers.
If any such communication is received, it should be cross verified for authenticity from the websites mentioned above.