इंदौर। एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के नाम से विधायक आकाश विजयवर्गीय को फोन कर ठगने की कोशिश करने वाले राजस्थान के शातिर ठग सुरेश उर्फ भैरिया घांची को परदेशीपुरा थाने में पुलिस रिमांड के दौरान वीवीआईपी सुविधा देने का मामला सामने आया है।
इस मामले में आईजी विवेक शर्मा के निर्देश के बाद टीआई राहुल शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
शनिवार को थाने के ही एक पुलिसकर्मी द्वारा बनाए गए वीडियो के वायरल होने के बाद रविवार को एसपी पूर्व मोहम्मद यूसुफ कुरैशी खुद परदेशीपुरा थाने पहुंचे और टीआई राहुल शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आरोपी ठग को लेकर विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर कमल किशोर, खुफिया स्क्वॉड के कांस्टेबल राहुल हुंडैत व विशाल जादौन, थाने के संत्री राजू धावने को निलंबित कर लाइन अटैच किया है।
एसआई कमल किशोर को एसपी ने अपने ऑफिस में अटैच किया है। आरोपी विवेचक कमल किशोर के साथ टेबल पर बैठाकर सिगरेट फूंक रहा था।