ग्वालियर। बहोड़ापुर पुलिस थाने में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हो गया। जैसे ही यह वीडियो एडीजीपी राजा बाबू सिंह तक पहुंचा उन्होंने एसपी नवनीत भसीन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। नतीजा बहोड़ापुर टीआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है जबकि रिश्वत लेते हुए वीडियो में कैद हुए सिपाही प्रशांत सिंह और बजरंग को सस्पेंड कर दिया गया है।
एडीजीपी के निर्देश एसपी ने की कार्रवाई
सिपाहियों के रिश्वत लेने वाले वीडियो जैसे ही एडीजीपी राजाबाबू सिंह के पास पहुंचे तो उन्होंने एसपी नवनीत भसीन को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी ने वीडियो के आधार पर पुलिस कर्मियों की शिनाख्त कराई, तो दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान प्रशांत और बजरंग के नाम से हुई। एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
टीआई के खिलाफ भी कार्रवाई
सिपाहियों के थाने में खुलेआम रिश्वत लेने पर टीआई को भी गैर-जिम्मेदार माना है, लिहाजा एसपी ने बहोड़ापुर थाना के टीआई वायएस तोमर को लाइन अटैच कर दिया। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि महकमे की छवि को धूमिल करने वाले दोनों सिपाहियों का निलंबन और टीआई को लाइन अटैच किया गया है। वहीं पूरे मामले की विभागीय जांच एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी से कराई जा रही है।